बारिश का कहर जारी इस्माइलपुर में मकान गिरा चार लोग दवे एक बच्चे की मौत

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बारिश का कहर जारी इस्माइलपुर में मकान गिरा चार लोग दवे एक बच्चे की मौत

Wednesday, August 23, 2023 | August 23, 2023 Last Updated 2023-08-23T07:04:04Z
    Share
बारिश का कहर जारी इस्माइलपुर में मकान गिरा चार लोग दवे एक बच्चे की मौत

बदायूं सहसवान रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने क़हर बरपाना शुरू कर दिया है सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर में मौसम अली पुत्र हाशिम अली का मकान गिरने से उनके परिवार के चार लोग उसमें दब गए मकान गिरने की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर एकत्रित हुए और जल्दी-जल्दी दवे हुए


 लोगों को बच्चों को निकाल जिसमें अल्फैज पुत्र मौसम अली आयु 14 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल फैज़ान आयु 12 वर्ष व मन्नू 10 वर्ष तथा मौसम अली की पत्नी अफसाना 36 वर्ष को निकाल लिया गया और उन्हें घायल अवस्था में सहसवान निजी अस्पताल में लाकर एडमिट कर दिया गया है

 जहां उनकी हालत में आप सुधार बताया जा रहा है आपको बता दें मौसम अली के गरीब मजदूर व्यक्ति हैं जिनका कच्चा मकान था और वह मजदूरी करके अपने बच्चों की का पालन पोषण करता था रात से लगातार हो रही बारिश की वजह से अचानक सुबह उसका घर भर भरा कर गिर गया और यह इतना बड़ा हादसा हो


 गया बच्चे की मौत की खबर सुनते ते ही ऐसे खराब मौसम में भी पूरा गांव एकत्रित हो गया और उसकी मदद करके घायलों निकाल कर सहसवान तक पहुंचाया

जहां उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है इस घटना के बाद से उनके परिवार और रिश्तेदारों का रो रो कर बुरा हाल है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close