*भर भरा कर गिरा मकान एक पशु की मौत बाल बाल बचा परिवार*
National 24 live
23/08/2023
सहसवान तहसील क्षेत्र के ग्राम जरारा में एक मकान के नीचे चार भाइयों का परिवार रह रहा है आज सुबह परिवार के सदस्य रोज की भांति उठकर शौचालय के लिए जंगल में निकले हुए थे इसी बीच तेज बारिश के चलते मकान भर भरा कर गिर गया बता दे इस मकान में राकेश, सूरन सिंह, पप्पू, देवेंद्र पुत्र गंगासाय निवासी जरारा थाना उघैती तहसील सहसवान निवास करते हैं बीती रात्रि से ही लगातार घनघोर बरसात हो रही है इसी के चलते पक्का मकान गिरकर धराशाई हो गया जिसमें एक बकरी दब कर मर गई गनीमत रही की हादसा रात्रि में नहीं हुआ हादसा सुबह 6 बजे के लगभग हुआ जिससे परिवार के सदस्य तो बच गए लेकिन घरेलू सामान आदि नष्ट हो गया ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन को सूचना दी लेकिन तहसील प्रशासन का खबर लिखे जाने तक कोई भी कर्मचारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे जो एक चर्चा का विषय बना हुआ है।
सहसवान से अबीर सक्सेना की रिपोर्ट