भर भरा कर गिरा मकान एक पशु की मौत बाल बाल बचा परिवार।
सहसवान तहसील क्षेत्र के ग्राम जरारा में एक मकान के नीचे चार भाइयों का परिवार रह रहा है आज सुबह परिवार के सदस्य रोज की भांति उठकर शौचालय के लिए जंगल में निकले हुए थे इसी बीच तेज बारिश के चलते मकान भर भरा कर गिर गया बता दे
इस मकान में राकेश, सूरन सिंह, पप्पू, देवेंद्र पुत्र गंगासाय निवासी जरारा थाना उघैती तहसील सहसवान निवास करते हैं बीती रात्रि से ही लगातार घनघोर बरसात हो रही है इसी के चलते पक्का मकान गिरकर धराशाई हो गया जिसमें एक बकरी दब कर मर गई
गनीमत रही की हादसा रात्रि में नहीं हुआ हादसा सुबह 6 बजे के लगभग हुआ जिससे परिवार के सदस्य तो बच गए लेकिन घरेलू सामान आदि नष्ट हो गया ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन को सूचना दी