अटेवा मंच की बैठक सम्पन्न
बिसौली-अटेवा मंच की बैठक मनिपाल कम्प्यूटर सेंटर पर सम्पन्न हुई इसमें एक अक्टूबर को दिल्ली के राम लीला मैदान में पुरानी पेशन की मांग को लेकर होने वाली रैली को सफल बनाने पर चर्चा की गई।
अटेवा के जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण भारत छोड़ो की मांग को लेकर अटेवा मंच लगातार आवाज बुलंद कर रहा है। ध्यान न देने से कर्मचारियों का हक मारा जा रहा है।
यह रवैया कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिम्मेदारों को चाहिए कि कर्मचारियों के हित को देखते हुए पुरानी पेंशन बहाल की जाए।
आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ के
अटेवा के जिला प्रभारी अनिल कुमार यादव ने कहा कि अटेवा पेंशन बचाओ मंच पुरानी पेंशन की बहाली के लिए अनवरत संघर्षरत है, और जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती है तब तक प्रदेश के 13 लाख औप देश के 60 लाख शिक्षक कर्मचारी अपने साथ किये जा रहे अन्याय के खिलाफ आवाज बुलन्द करते रहेंगे।
कार्यक्रम के आयोजक व शिक्षक नेता डॉ राकेश प्रजापति ने सभी साथियों से आवाहन किया कि संगठन की मजबूती और आंदोलन को बढ़ाने में सभी साथी एकजुट होकर कार्य करें, तभी हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। अटेवा पुरानी पेंशन बहाली की दिशा में अनवरत संघर्षरत है।
जिला महामंत्री लल्लू सिंह प्रजापति ने कहा कि कर्मचारियों के हित को लेकर ही एक अक्टूबर को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।
बैठक में शैलेन्द्र सिंह,संजीव यादव उत्तर प्रदेश संग्रह अमीन संघ,महा शंकर सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सफाई संघ महावीर प्रसाद,
शशि भाष्कर,हरदीप सिंह,मनोज कुमार, आनन्द कुमार,मोहम्मद रऊफ, सुरेंद्र सिंह रजनीश कुमार,अफजल खां, अजय कुमार,नीरज चौहान,जिला कोषाध्यक्ष सुरेंद्र यादव जी,अमर पाल सिंह यादव आदि रहे।