संवाददाता मुस्कान अंसारी
गणतंत्र दिवस पर जुटाया 50 यूनिट रक्त
कुमारसैन में सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने किया रक्तदान
रामपुर बुशहर। रक्तदान सेवा परिवार सोसायटी ने 75वें गणतंत्र दिवस पर शुक्रवार को कुमारसैन में सशस्त्र सीमा बल के परिसर में रक्तदान शिविर लगाया। शिविर में सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
शिविर में करीब 50 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया। परवीन वर्मा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। सीमा बल के सहायक कमांडेंट एबी संजीव राव विशेष रूप से मौजूद रहे।
शिविर की अध्यक्षता एसडीएम कुमारसैन सुरेंद्र मोहन ने की। शिविर में एकत्रित किए गए रक्त को खनेरी अस्पताल को दिया जाएगा। शिविर में खनेरी अस्पताल से डॉ. अभिषेक और उनकी टीम ने सहयोग दिया।