सीबीएसई) की 10वीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई
रामपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की 10वीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जिले के 13 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। कड़ी जांच पड़ताल के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में जाने दिया गया।
अंग्रेजी का प्रश्न पत्र देखकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। परीक्षा के दौरान सचल दलों ने भी जिले के परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से कड़े इंतजाम किए गए। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से इन दिनों 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं हो रहीं है। सोमवार को दसवीं की अंग्रेजी की परीक्षा हुईं।
यह परीक्षा जिले के सभी 13 केंद्रों में आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर बच्चों का पहुंचना शुरू हो गया था। कक्ष निरीक्षकों के साथ ही आंतरिक सचल दलों ने कड़ी निगरानी के बाद बच्चों को कक्षाओं में प्रवेश दिया। परीक्षा को लेकर छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
पेपर देखकर परीक्षार्थियों के चेहरे खिल उठे। परीक्षार्थियों का कहना था कि अंग्रेजी का प्रश्नपत्र ठीक था, जिसे अच्छे से किया। सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर नीरज तिवारी ने बताया कि सोमवार को परीक्षा में 3552 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस दौरान 18 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी
यूपी बोर्ड: आज होगी 10वीं की गणित की परीक्षा