जुआ और सट्टा का आनंद युवकों को पड़ा भारी, कोतवाली पुलिस ने की घर पकड़ कार्यवाही
*शाहबाद*- जनपद रामपुर थाना शाहाबाद पुलिस ने जुआ और सट्टा खेलते हुए कई अलग-अलग स्थान पर जुआ का मजा ले रहे युवको को धर दबोचा, प्राप्त जानकारी के अनुसार लगातार जुआ और सट्टे की शिकायत आ रही थी इसी के अंतर्गत पुलिस ने मुखबिर के
माध्यम से जानकारी जुटा कर थाना अंतर्गत कई स्थानों पर अलग-अलग दबिश देकर जुआरियों में कोहराम मचा दिया । अलग-अलग स्थानों से कई जुआरियों को दबोच लिया गया है । कोतवाली पुलिस के एस एस आई आदेश कुमार ने अलग-अलग स्थानों से जुआ खेल रहे और
सट्टे का आनंद ले रहे। कई युवकों को गिरफ्तार कर लिया है । कोतवाली पुलिस ने शाहबाद के अलग-अलग मोहल्लों के सरफराज उर्फ गुड्डे, फैसल खान, रिज़वान, संजय, दिनेश, नन्हे, बाबू, सलमान, तोहा खान उर्फ
दानिश खान, हाफिज, मुजाहिद मियां उर्फ लोरी, फरियाद, रवि राठौर, नाजिम, अखलाक खान उर्फ बादशाह उर्फ सिकंदर, सलीम खान के खिलाफ जुआ अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज की है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व में भी
उपरोक्त में से कई युवक पिछले महीने की पुलिस की धर पकड़ में सट्टे की खाईबाड़ी करते समय पकड़े गए थे। जिन के विरुद्ध स्थानीय पुलिस ने कार्यवाही की थी