ऑल इंडिया एंटी करप्शन के कार्यकर्ताओं ने उमराह के सफर पर रवाना जा़यरीन को दी मुबारकबाद

Notification

×

All labels

All Category

All labels

ऑल इंडिया एंटी करप्शन के कार्यकर्ताओं ने उमराह के सफर पर रवाना जा़यरीन को दी मुबारकबाद

Tuesday, February 27, 2024 | February 27, 2024 Last Updated 2024-02-27T12:50:49Z
    Share
ऑल इंडिया एंटी करप्शन के कार्यकर्ताओं ने उमराह के सफर पर रवाना जा़यरीन को दी मुबारकबाद

*मिलक*- जनपद रामपुर तहसील मिलक नगर के अंतर्गत नगर मिलक स्थित उमराह के सफर पर जा रहे जा़यरीन को आज ऑल इंडिया एंटी करप्शन के कार्यकर्ताओं ने मुबारकबाद देते हुए उनको फूलों की माला पहनाकर मुबारक सफर पर विदा किया


ज्ञात हो कि नगर मिलक स्थित मोहल्ला अस्दुल्लापुर पक्की सराय निवासी जनाब महबूब साहब एवं उनके परिवार से उनकी धर्मपत्नी तथा उनके पुत्र रिजवान अहमद उमराह की मुबारक यात्रा पर रवाना हो रहे थे।


 इस मुबारक मौके पर ऑल इंडिया एंटी करप्शन के कार्यकर्ताओं ने ऑल इंडिया एंटी करप्शन के वरिष्ठ पदाधिकारी विनोद प्रकाश सक्सेना के नेतृत्व में जनाब


 महबूब साहब एवं उनके परिजनों को इस मुबारक यात्रा के लिए पुष्प अर्पित करते हुए उनके भव्य विदाई की।
इस मौके पर खासतौर से उपस्थित रहे


 नगर पालिका सभासद पुत्र रिहान अल्वी शाजे़व अली, रिजवान अहमद, तथा बाबू भाई एवं अन्य उपस्थित रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close