ऑल इंडिया एंटी करप्शन के कार्यकर्ताओं ने उमराह के सफर पर रवाना जा़यरीन को दी मुबारकबाद
*मिलक*- जनपद रामपुर तहसील मिलक नगर के अंतर्गत नगर मिलक स्थित उमराह के सफर पर जा रहे जा़यरीन को आज ऑल इंडिया एंटी करप्शन के कार्यकर्ताओं ने मुबारकबाद देते हुए उनको फूलों की माला पहनाकर मुबारक सफर पर विदा किया
ज्ञात हो कि नगर मिलक स्थित मोहल्ला अस्दुल्लापुर पक्की सराय निवासी जनाब महबूब साहब एवं उनके परिवार से उनकी धर्मपत्नी तथा उनके पुत्र रिजवान अहमद उमराह की मुबारक यात्रा पर रवाना हो रहे थे।
इस मुबारक मौके पर ऑल इंडिया एंटी करप्शन के कार्यकर्ताओं ने ऑल इंडिया एंटी करप्शन के वरिष्ठ पदाधिकारी विनोद प्रकाश सक्सेना के नेतृत्व में जनाब
महबूब साहब एवं उनके परिजनों को इस मुबारक यात्रा के लिए पुष्प अर्पित करते हुए उनके भव्य विदाई की।
इस मौके पर खासतौर से उपस्थित रहे