बदलते मौसम से बढ़ी बीमारियां, अस्पतालों में मरीजों की भीड़

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बदलते मौसम से बढ़ी बीमारियां, अस्पतालों में मरीजों की भीड़

Thursday, February 8, 2024 | February 08, 2024 Last Updated 2024-02-08T14:13:04Z
    Share
बदलते मौसम से बढ़ी बीमारियां, अस्पतालों में मरीजों की भीड़

मेडिकल कॉलेज में 1444, जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचे 845 मरीज


बदायूं। मौसम बदलने के साथ ही जिले में सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी और वायरल बुखार के साथ दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। जिससे सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है।


 बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल में 845 नए मरीजों ने पर्चे बनवाए। महिला अस्पताल में 296 महिलाएं और बच्चे पहुंचे। मेडिकल कॉलेज में 1444 मरीजों ने पर्चा बनवाने के बाद दवा ली।


आमतौर पर मेडिकल कॉलेज में ओपीडी दो हजार के ऊपर रहती है। पिछले कुछ दिनों यहां आने वाले मरीजों की संख्या कम हुई थी। अब मौसम में बदलाव के साथ मरीजों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है।


 मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल की ओपीडी में वायरल फीवर के ज्यादा मरीज पहुंच रहे हैं। सर्दी, जुकाम और खांसी के मरीजों की भी अच्छी संख्या है।

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या 1000-1200 तक रहती है। पिछले दिनों संख्या कम होने के बाद अब फिर से इजाफा होने लगा है।


जिला महिला अस्पताल की ओपीडी में भी वायरल फीवर पीडि़त बच्चों की संख्या बढ़ी है। ईएमओ डॉ. नितिन कुमार सिंह का कहना है


कि इन दिनों सर्दी-खांसी के साथ वायरल फीवर के मामले बढ़ रहे हैं। वायरल में बिना डॉक्टर की सलाह के दवा नहीं लेनी चाहिए। जुकाम बिगड़ जाने पर मरीज को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close