सबको शिक्षा सबको सम्मान गांव चलो अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित
*स्वार*-(रामपुर) जनपद रामपुर की तहसील स्वार के अंतर्गत ग्राम अली नगर में बसपा के बैनर तले कैडर कैंप का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से सब को शिक्षा सबको सम्मान गांव चलो अभियान के अंतर्गत बहन कुमारी मायावती जी के निर्देशानुसार तथा एक मुहिम के तहत
विधानसभा क्षेत्र 34 स्वार टांडा के अंतर्गत सेक्टर नंबर 25 और 26 के मुख्य बिंदु ग्राम अलीनगर में सफल कैडर कैंप का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम सेक्टर अध्यक्ष नरेश कुमार के आवास पर विधानसभा प्रभारी बख्तावर अली द्वारा आयोजित किया गया,
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष दिनेश कुमार जाटव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजीत गौतम ने किया। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया
की प्रदेश में चार-चार बार रही बहन जी की सरकार में सर्वजन का शोषण कभी नहीं हुआ। और सर्वजन को नौकरी शिक्षा मान सम्मान दिया गया। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा विकास करने वाली उत्तर प्रदेश में एक ही पार्टी है। और वह पार्टी है बहुजन समाज पार्टी,
जिसने सर्व समाज को एक साथ लेकर आगे बढ़ने का कार्य किया है। जितनी भी योजनाएं बहुजन समाज पार्टी द्वारा चलाई गई थी, जैसे महामाया पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन योजना, शिक्षा के लिए कक्षा 1 से लेकर इंटर बी.ए और यहां तक की डिग्री डिप्लोमा भी सब स्कॉलरशिप पर कराए गए
तथा हर विभाग में क्षमता अनुसार भर्तियां निकाली गई। जाने कितने बच्चों का भविष्य उज्जवल हुआ तथा मुफ्त में रोगियों का इलाज तथा अस्पतालों में इलाज सुनिश्चित समय पर कराया गया। कार्यक्रम के इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे प्रेम सिंह दिवाकर मोहर सिंह दिवाकर सनी दिवाकर विजय सैनी श्रीमती अंजू
दिवाकर श्रीमती बीना दिवाकर छेदा लाल दिवाकर जहीर आलम अतर सिंह शहनाज जहां शबनम अजय कुमार सहने आलम पूजा दिवाकर संजय सागर विनोद