पुलिस ने घर में छापा मारकर दो युवतियों के साथ एक युवक को अश्लील हरकत करते पकड़ा
रामपुर। सिविल लाइन पुलिस ने एक घर में छापा मारकर दो युवतियों और एक युवक को पकड़ लिया और तीनों को थाने ले आई। पुलिस ने तीनों का अश्लील हरकतें करने में चालान कर दिया। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
आपको बताते चलें कि शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ज्वालानगर में एक घर में कुछ दिन से युवतियों और युवकों का आना-जाना लगा हुआ था।
लोगों की आवाजाही को देख मोहल्ले के लोग काफी परेशान रहते थे। घर में दो युवतियों और एक युवक को मोहल्ले के लोगों ने घर में घुसते हुए देख लिया था। उसके बाद लोग मौके पर एकत्र हो गए और हंगामा करने लगे।एकत्रित मोहल्ले वालों ने मामले की सूचना
पुलिस को दी। सूचना की मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँच गई। आते ही पुलिसकर्मी घर में घुस गए। उसके बाद पुलिसकर्मी दो युवतियों और एक युवक को कमरे से दबोचकर थाने ले गए।