घरेलू कलेश के चलते चार बच्चों की मां ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली
पटवाई- शाहबाद क्षेत्र के एक गांव में घरेलू कलह के चलते चार बच्चों की मां ने जहर खाकर जान दे दी। यह खबर आज की तरह पूरे गांव में और क्षेत्र में फैल गई परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। संबंधित मामले में मायके और ससुराल पक्ष के समझौते में दोनो पक्षों ने कार्रवाई से इंकार कर दिया है ।
पटवाई थाना क्षेत्र के गांव रेहटगंज निवासी महीपाल पेशे से मजदूर है इसकी शादी करीब बीस साल पहले थाना भोट थाना क्षेत्र के गांव मनुनागर से हुई थी।
खुशी खुशी दोनो अपना जीवन यापन कर रहे थे, लेकिन बुधवार दोपहर को महीपाल की पत्नी रामवती (40) ने जहर खाकर अपनी जान दे दी।
जानकारी के मुताबिक लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले इस परिवार में सास बहुएं ननद के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा पैदा हो गया था,
जिसकी जानकारी मृतका के पति को लगी तो उसने भी अपनी पत्नी को डांट फटकार दिया। जिससे क्षुब्ध होकर महिला ने जहर खाकर अपनी जान दे दी।