सम्भल बहजोई।
डीएम ने किया सहायक श्रम आयुक्त के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी।
बहजोई। कलक्ट्रेट सभागार में डीएम मनीष बंसल ने अधिकारियों के साथ कर-करेत्तर समेत राजस्व कार्यों, चकबंदी व प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा बैठक की।सोमवार को बैठक के दौरान एडीएम प्रदीप वर्मा ने विभिन्न विभागों से राजस्व वसूली तथा
स्टांप विभाग के वार्षिक व मासिक लक्ष्य के बावत जानकारी हासिल की। डीएम ने एसई विद्युत से राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा करने को लेकर लिखित में जवाब देने को कहा।
डीएम ने कहा कि कि राजस्व वसूली को लेकर नगर निकाय की अलग से बैठक बुलाई जाए। विद्युत, बैंक व परिवहन के बड़े बकायादारों को लेकर भी बातचीत की गई।
श्रम विभाग की समीक्षा के दौरान डीएम ने सहायक श्रम आयुक्त को बैठक में गैर हाजिर होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा। वहीं डीएम ने परिवहन विभाग के अधिकारियों से अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई को कहा।
चकबंदी से जुड़े वादों की समीक्षा के दौरान भगवानपुरा कलां से संबंधित चकबंदी अधिकारी को धारा 52 को लेकर कारण बताओं नोटिस जारी करने को कहा।