निर्माणाधीन फ्लाईओवर से गिरा पत्थर ,खरीदारी कर रही महिला का सिर फटा
,, अफसर की लापरवाही का नतीजा,,, जनपद बरेली में सिविल लाइंस से अयूब खान चौराहा होते हुए कुतुब खाना ओवर ब्रिज का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है ,जल्द ही इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री के द्वारा हो सकता है, कि इससे पहले यहां फिर से एक दुर्घटना हो गई,
ओवर ब्रिज से पत्थर गिरने की वजह से एक महिला बुरी तरीके से घायल हो गई।।
जिला बरेली में कुतुब खाना ओवर ब्रिज के निर्माण में अफसर की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है,
पिछले दिनों सितंबर 2023 में ओवर ब्रिज से गिरकर एक मजदूर की मृत्यु हो गई थी और आज कुतुब खाना के पास खरीदारी कर रही एक महिला का ओवर ब्रिज से पत्थर गिरने की वजह से सिर फट गया
जिससे उनको बहुत ही ज्यादा चोट आई, यह देखकर आसपास के व्यापारियों ने उनको तुरंत जिला अस्पताल पहुंचवाया महिला ने आरोप लगाया कि लापरवाही से ओवर ब्रिज का निर्माण होने से यह नतीजा हमको भी मिला है
कर्मचारी नगर निवासी मधु पत्नी मनोज कुमार ने बताया कि आज वह खरीदारी करने कुतुब खाना मार्केट आई थी, वह एक दुकान पर जाने के लिए ओवरब्रिज के नीचे से गुजर रही थी ,तभी अचानक ओवरब्रिज एक पत्थर नीचे गिरा जो कि उनके सिर में लगा जिससे उनका सिर फट गया
,उसके बाद वह तुरंत ही बेहोश हो गई जब आसपास के व्यापारियों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया डॉक्टर को देखने के बाद उनके सिर में टांके लगाए गए ,