कादरचौक ब्लॉक पर भाकियू चढूनी ने दिया एक दिवसीय धरना

Notification

×

All labels

All Category

All labels

कादरचौक ब्लॉक पर भाकियू चढूनी ने दिया एक दिवसीय धरना

Monday, February 26, 2024 | February 26, 2024 Last Updated 2024-02-26T14:40:28Z
    Share
कादरचौक ब्लॉक पर भाकियू चढूनी ने दिया एक दिवसीय धरना

कादरचौक। भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने किसानों की समस्याओं को लेकर कादरचौक विकास खण्ड पर दिया एक दिवसीय धरना।


भाकियू चढूनी जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कादरचौक विकास खण्ड में आवारा गौवंश का आतंक है जो किसानों की प्रमुख समस्या है। ऐसे आवारा गौवंश को गौशाला में भेजा जाये।जनपद बदायूँ में जंगली सूअर और बंदर जो बड़ी समस्या है


किसानों की फसलों को नुकसान के साथ ये किसानों पर हमला भी कर देते हैं । इनको जंगल क्षेत्र में भेजा जाए। जिलाधिकारी को संबोधित 6 सूत्री ज्ञापन विकासखंड अधिकारी को सौंपा।


ज़िला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यवीर सिह यादव ने संबोधन ने कहा थाना कादरचौक व कोतवाली उझानी के सीमा समाप्ति का कोई संकेत बोर्ड नहीं लगे है। बमनोसी व चमारी के बीच बोर्ड लगवाया जाए।


 जनपद भर में राशनकार्डों में कटे यूनिट को जुड़वाने के लिए पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर केवाईसी कराई जाए।
 गांवों/मोहल्लों में नाली व सड़को की गंदगी को प्राइवेट मज़दूरों से साफ कराया जाए।


मज़दूरी का खर्चा गांव/ मोहल्ले में तैनात सफाई कर्मी के वेतन से काटा जाए।वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह ने कहा
जनपद बदायूं में डागा मार वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाए जिससे आमजन का जान माल का खतरा बना रहता है


शेर सिंह कल्लू इरफान अहमद ओंमकार सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यवीर सिंह यादव ,नन्हे दास ,अजब सिंह राजपूत ,आरिफ रजा ,किशन अवतार शाक्य ,वसीम खान ,असलम ,छोटे ,आसिम उमर आदि लोग मौजूद रहे
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close