अज्ञात वाहन से टकराई कार, युवक की मौत, तीन घायल; मुजरिया में बाइक सवार की गई जान
बदायूं जिले के जरीफनगर क्षेत्र में हाईवे पर अज्ञात वाहन से कार की टक्कर हो गई। जिससे कार में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। उधर, मुजरिया इलाके में कार की टक्कर से बाइक सवार की जान चली गई।
बदायूं जिले के अलग-अलग इलाके में मंगलवार को सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक जरीफनगर में कार सवार पांच लोग मंगलवार सुबह बदायूं से दिल्ली जा रहे थे।
रास्ते में बदायूं-मेरठ हाईवे पर ढाबे के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर लग गई, जिसमें 36 वर्षीय अकबर अली उर्फ बेटे की जान चली गई जबकि कार सवार तीन लोग चोटिल हो गए। मुजरिया थाना क्षेत्र में कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने कार और उसकी बाइक कब्जे में ली।
जरीफनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह करीब पांच बजे बदायूं-मेरठ हाईवे पर ढाबे के सामने कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। पुलिस के मुताबिक कार में कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सोथा निवासी अकबर अली उर्फ बेटे,
पनबाड़ी निवासी रजत पुत्र राजू, टिकटगंज निवासी करन गुप्ता समेत पांच लोग सवार थे। ये बदायूं से दिल्ली जा रहे थे। सभी लोग व्यापारी हैं और वह अपनी-अपनी दुकानों का सामान खरीदने जा रहे थे। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया।
राहगीरों की सूचना पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक कार का चालक भी वहां से चला गया। कार में अकबर अली, रजत और करन गुप्ता फंसे रह गए।
पुलिस ने उन्हें तुरंत कार से निकाला और उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया, जहां डॉक्टर ने अकबर अली को मृत घोषित कर दिया। अकबर अली शहर के खालिद शूज भंडार पर काम करते थे। पुलिस ने उनके शव का पोस्टमार्टम करा दिया है।
मुजरिया क्षेत्र में बाइक सवार की मौत
अलापुर थाना क्षेत्र के गांव कोठा निवासी रजनीश यादव पुत्र मुरली बचपन से सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव भगवतीपुर के मझरा नगला घेर में अपने बहनोई दंगल सिंह के यहां रहता था। उसके परिवार वालों के मुताबिक दंगल सिंह ने मुजरिया थाना क्षेत्र में पेशगी पर खेत लेकर उसमें आलू की फसल की है। मंगलवार दोपहर रजनीश अपने बहनोई को खाना पहुंचाने मुजरिया जा रहा था।
उसकी बाइक शेखा नगला गांव के नजदीक पहुंची थी। तभी सामने से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे रजनीश गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस उसे बिल्सी स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी खबर मिलते ही युवक के परिवार वाले बिल्सी पहुंच गए। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया