अवैध संबंध में बाधक बन रहे पिता को बेटी ने अपने प्रेमी देवर के साथ मिलकर उतारा मौत की घाट
रामपुर। अजीमनगर थाना क्षेत्र के गांव परचई में चार दिन पहले इमामबाड़े में मुतवल्ली की हत्या उनकी सगी बेटी हमशीरन और उसके प्रेमी देवर गुड्डू ने ही की थी। दोनों ने अवैध संबंधों का राज खुलने के डर से घटना को अंजाम दिया
था। सोमवार को पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।
मामला गांव परचई से है जहाँ गांव निवासी तस्वीर मियां (60) इमामबाड़े में रहकर झाड़ फूंक का काम करते थे। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे इमामबाड़े में धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी गई थी।
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था। सोमवार दोपहर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मुतवल्ली हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मुतवल्ली हत्या उनकी बेटी ने अपने देवर के साथ मिलकर की थी।
तस्वीर मियां की इकलौती बेटी अपने पति के साथ पिता के घर रहती थी। काफी समय से आरोपी का अपने शादीनगर निवासी देवर से प्रेम प्रसंग चल रहा था। देवर बाहर से जब भी आता तो वह भाभी के पास ही रुकता था।
हत्या से कुछ घंटे पहले तस्वीर मियां ने बेटी को देवर के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बदनामी के डर से हत्या की थी।
पुलिस ने घटना का खुलासा करने के लिए सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली। कुछ लोगों के मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगाया था। पुलिस को मृतक की बेटी और उसके देवर पर शक हुआ तो दोनों को हिरासत में लिया गया।