सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ प्रांतीय निरीक्षण
शिशु वाटिका का हुआ गहन निरीक्षण
नन्हे मुन्ने बच्चों के क्रियाकलाप से विद्यालय परिसर हुआ गूंजायमान
बरेली / सरस्वती शिशु मंदिर नैनीताल रोड बरेली में विद्या भारती प्रांतीय शिशु वाटिका के निरीक्षण के क्रम में आज विद्यालय का प्रातः काल से निरीक्षण प्रारंभ हुआ निरीक्षण मां सरस्वती के वंदना सत्र में शिशु वाटिका बरेली की सह जिला
संयोजिका सुधा सक्सेना ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पार्चन कर किया। उसके पश्चात प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा द्वितीय तक की कक्षाओं का गहन निरीक्षण किया, निरीक्षण में शिक्षण पद्धति, कांपी शुद्ध निरीक्षण विभिन्न प्रकार के क्रियाकलाप आदि का अवलोकन कर
नए-नए प्रयोग के माध्यम से किस तरह की पढ़ाई कराई जा सकती है, इस पर आपस में चर्चा वार्ता की। शिशु वाटिका के प्रांतीय अवलोकन के बारे में बताते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह
ने कहा कि इस प्रकार के अवलोकन से शिशुओं के सर्वांगीण विकास की सीढ़ी तय होती है। कक्षा-कक्षों में सभी आचार्यों ने अपनी सहायक सामग्रियों के साथ शिक्षण कार्य किया निरीक्षण उपरांत प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह ने निरीक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस अवसर पर शिशु वाटिका प्रभारी श्रीमती नीलम मिश्रा, प्रियंका यादव, अनुराधा, पूनम कश्यप, जूही गुप्ता, ऋषभ मिश्रा, जगदीश, अरुण, आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश के जिला मीडिया प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने दी।