ब्लॉक वजीरगंज कार्यालय से आज कारगिल शहीद हरिओम जी की जन्म जयंती के अवसर पर एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ
इस भव्य तिरंगा यात्रा की मेजबानी उनके पुत्र कुंवर प्रताप सिंह उर्फ शिवम जी एवं ब्लाक प्रमुख वजीरगंज गुड्डो देवी ने की यह यात्रा विकासखंड कार्यालय से निकलकर वजीरगंज नगर में होते हुए सैदपुर कतगांव बगरैन मुड़िया
सतासी होकर शहीद स्मारक हरिओम नगर इटौआ में पूर्ण हुई इस यात्रा का विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया वजीरगंज में रोहित बंशीधर रवि टेंट हाउस उपेंद्र वार्ष्णेय आदि ने स्वागत किया सैदपुर में ने निवर्तमान चेयरमैन पति विकार अहमद खान एवं बच्चन शेख व पन्ना ट्रेडर्स ने भव्य स्वागत किया
इसी श्रृंखला में बगरैन के मनोहर सिंह यादव जी राजीव पाराशरीजी संदीप मिश्रा जी शारिक खान महेश गुप्ता जितेंद्र गुप्ता गुलाम नबी विपिन गुप्ता दीनदयाल महेश्वरी आदि ने जोरदार स्वागत किया इस कार्यक्रम में विकास खंड के समस्त ग्राम प्रधान बीडीसी मेंबर एवं ब्लाक के अधिकारी गण उपस्थित रहे साथ ही कारगिल शहीद हरिओम सिंह जी की पत्नी गुड्डूडो देवी ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया
व मंडल अध्यक्ष बगरैन रितेश चौहान जी मंडल अध्यक्ष बिसौली ग्रामीण सुनील कुमार सिंह एडवोकेट रीना राघव दीपेश वार्ष्णेय अंबुज सिंह पूर्व सदस्य जिला पंचायत आशीष सिंह संजू सिंह भूपेंद्र सिंह अनुज कांत मिश्रा आदि भाजपा के जेस्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे