कारगिल शहीद हरिओम जी की जन्म जयंती के अवसर पर हजारों समर्थकों के साथ निकाली तिरंगा यात्रा

Notification

×

All labels

All Category

All labels

कारगिल शहीद हरिओम जी की जन्म जयंती के अवसर पर हजारों समर्थकों के साथ निकाली तिरंगा यात्रा

Wednesday, August 20, 2025 | August 20, 2025 Last Updated 2025-08-20T14:00:32Z
    Share
ब्लॉक वजीरगंज कार्यालय से आज कारगिल शहीद हरिओम जी की जन्म जयंती के अवसर पर एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ 

इस भव्य तिरंगा यात्रा की मेजबानी उनके पुत्र कुंवर प्रताप सिंह उर्फ शिवम जी एवं ब्लाक प्रमुख वजीरगंज  गुड्डो देवी ने की यह यात्रा विकासखंड कार्यालय से निकलकर वजीरगंज नगर में होते हुए सैदपुर कतगांव बगरैन मुड़िया

 सतासी होकर शहीद स्मारक हरिओम नगर इटौआ में पूर्ण हुई इस यात्रा का विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया वजीरगंज में  रोहित बंशीधर रवि टेंट हाउस उपेंद्र वार्ष्णेय आदि ने स्वागत किया सैदपुर में ने निवर्तमान चेयरमैन पति विकार अहमद खान एवं  बच्चन शेख व पन्ना ट्रेडर्स ने भव्य स्वागत किया 

इसी श्रृंखला में बगरैन के मनोहर सिंह यादव जी राजीव पाराशरीजी संदीप मिश्रा जी शारिक खान महेश गुप्ता जितेंद्र गुप्ता गुलाम नबी विपिन गुप्ता दीनदयाल महेश्वरी आदि ने जोरदार स्वागत किया इस कार्यक्रम में विकास खंड के समस्त ग्राम प्रधान बीडीसी मेंबर एवं ब्लाक के अधिकारी गण उपस्थित रहे साथ ही कारगिल शहीद हरिओम सिंह जी की पत्नी गुड्डूडो देवी ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया 

व मंडल अध्यक्ष बगरैन  रितेश चौहान जी मंडल अध्यक्ष बिसौली ग्रामीण सुनील कुमार सिंह एडवोकेट रीना राघव दीपेश वार्ष्णेय अंबुज सिंह पूर्व सदस्य जिला पंचायत आशीष सिंह संजू सिंह भूपेंद्र सिंह अनुज कांत मिश्रा आदि भाजपा के जेस्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे 

यात्रा के समापन पर सभी व्यक्तियों के द्वारा कारगिल शहीद हरिओम सिंह जी को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया इस यात्रा में हजारों की संख्या में लोग सम्मिलित हुए
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close