दवतोरी लक्ष्मीपुरा रोड हुआ तालाब में तब्दील नीरज बर्मा परसिया ने की मुख्य मंत्री पोर्टल पर शिकायत

Notification

×

All labels

All Category

All labels

दवतोरी लक्ष्मीपुरा रोड हुआ तालाब में तब्दील नीरज बर्मा परसिया ने की मुख्य मंत्री पोर्टल पर शिकायत

Tuesday, August 19, 2025 | August 19, 2025 Last Updated 2025-08-19T07:07:39Z
    Share
दवतोरी लक्ष्मीपुरा रोड हुआ तालाब में तब्दील 
नीरज बर्मा परसिया ने की मुख्य मंत्री पोर्टल पर शिकायत 

 संवाददाता सत्येंद्र यादव  दवतोरी

बिसौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दवतोरी से लक्ष्मीपुर को जाने वाला रोड तालाब में तब्दील हुआ हो गया जिसमें लगभग तीन-तीन फीट गहरे गड्ढे हैं क्षेत्र के लगभग दो दर्जन गांव के लोगों एवं स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए उक्त रास्ते से निकलना दूभर हो गया है 
स्कूल जाने वाले बच्चे एवं वाहन चालक फिसल कर के गिर जाते हैं जिनके चोटे आती हैं लेकिन किसी भी जन प्रतिनिधि सांसद विधायक आदि ने जनता की इस समस्या पर सूचना देने के बाद भी संज्ञान नहीं लिया है

 जनता का कहना है कि लोगों को हमारी याद चुनाव के समय में आती है जनप्रतिनिधि हम लोगों से वोट लेकर सांसद विधायक बन जाते हैं लेकिन बाद में यह लोग हमारी नहीं सुनते वही नीरज बर्मा परसिया ने बताया 

कि हमने विधायक से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है जिस से लोगों में आक्रोश है
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close