दवतोरी लक्ष्मीपुरा रोड हुआ तालाब में तब्दील
नीरज बर्मा परसिया ने की मुख्य मंत्री पोर्टल पर शिकायत
संवाददाता सत्येंद्र यादव दवतोरी
बिसौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दवतोरी से लक्ष्मीपुर को जाने वाला रोड तालाब में तब्दील हुआ हो गया जिसमें लगभग तीन-तीन फीट गहरे गड्ढे हैं क्षेत्र के लगभग दो दर्जन गांव के लोगों एवं स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए उक्त रास्ते से निकलना दूभर हो गया है
स्कूल जाने वाले बच्चे एवं वाहन चालक फिसल कर के गिर जाते हैं जिनके चोटे आती हैं लेकिन किसी भी जन प्रतिनिधि सांसद विधायक आदि ने जनता की इस समस्या पर सूचना देने के बाद भी संज्ञान नहीं लिया है
जनता का कहना है कि लोगों को हमारी याद चुनाव के समय में आती है जनप्रतिनिधि हम लोगों से वोट लेकर सांसद विधायक बन जाते हैं लेकिन बाद में यह लोग हमारी नहीं सुनते वही नीरज बर्मा परसिया ने बताया
कि हमने विधायक से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है जिस से लोगों में आक्रोश है