राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूँ में सम्पन्न हुआ चौथा टैबलेट वितरण समारोह

Notification

×

All labels

All Category

All labels

राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूँ में सम्पन्न हुआ चौथा टैबलेट वितरण समारोह

Tuesday, August 19, 2025 | August 19, 2025 Last Updated 2025-08-19T11:49:36Z
    Share
राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूँ में सम्पन्न हुआ चौथा टैबलेट वितरण समारोह
बदायूँ, 19 अगस्त 2025 – राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूँ में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत चौथे टैबलेट वितरण समारोह का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेशचंद्र गुप्ता, पूर्व राज्य मंत्री एवं सदर विधायक बदायूँ रहे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में शारदेन्दु पाठक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। स्वागत भाषण में कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) अरुण कुमार ने छात्रों को टैबलेट का सही उपयोग शिक्षा,
 अनुसंधान एवं ज्ञानवृद्धि में करने की प्रेरणा दी तथा गलत प्रयोग से समय और भविष्य दोनों को नुकसान पहुंचने की चेतावनी भी दी। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने छात्रों को सकारात्मक सोच के साथ तकनीक का सदुपयोग कर राष्ट्रहित में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा – “हमेशा अच्छा सोचो, अच्छा होगा। 
आज नहीं तो कल जरूर होगा।” साथ ही छात्रों को स्वदेशी अपनाने और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कुल 84 छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए, जिनमें 82 एमबीबीएस 2022 बैच एवं 2 पारामेडिकल छात्र शामिल रहे।

कार्यक्रम का सफल आयोजन युवा शक्ति की नोडल अधिकारी डॉ. पारुल सक्सेना द्वारा किया गया। संचालन एमबीबीएस 2023 बैच के छात्रों ने किया तथा समापन डॉ. मुक्तयाज हुसैन, सह-आचार्य, एनाटॉमी विभाग द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।
समारोह में डॉ. नेहा सिंह (उप-प्रधानाचार्य), डॉ. वेंकट नारायण (आचार्य, फार्माकोलॉजी), डॉ. सुचेता यादव (विभागाध्यक्ष, पैथोलॉजी), डॉ. रश्मि सिंह (विभागाध्यक्ष, फार्माकोलॉजी), डॉ. लालेन्द्र यादव (सोशल मीडिया प्रभारी), डॉ. अमित कुमार, डॉ. नितेश पति तिवारी, डॉ. रूचि जैन, डॉ. निगार फातिमा, डॉ. वैशाली, सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक, स्टॉफ एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close