शिव देवी सरस्वती शिशु मन्दिर में धूमधाम से मनाया 79 वां स्वतंत्रता दिवस

Notification

×

All labels

All Category

All labels

शिव देवी सरस्वती शिशु मन्दिर में धूमधाम से मनाया 79 वां स्वतंत्रता दिवस

Saturday, August 16, 2025 | August 16, 2025 Last Updated 2025-08-16T07:46:00Z
    Share
शिव देवी सरस्वती शिशु मन्दिर में धूमधाम से मनाया 79 वां स्वतंत्रता दिवस

ध्वजारोहण के साथ-साथ हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

      विद्या भारती विद्यालय शिव देवी सरस्वती शिशु मन्दिर सिविल लाइन्स बदायूँ में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के अध्यक्ष अमृतपाल सिंह एवं व्यवस्थापक नवनीत प्रताप सिंह ने सामूहिक रूप से ध्वजारोहण किया। भैया बहिनों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर छठा बिखेरी। वहीं 'पन्नाधाय का त्याग' 

लघु नाटिका का मंचन कर भैया बहिनों ने सभी को भाव-विभोर कर दिया।
      विद्यालय के सभी भैया बहिन ध्वजारोहण के लिए विद्यालय प्रांगण में एकत्रित हुए। प्रातः 8:00 बजे विद्यालय के अध्यक्ष अमृतपाल सिंह जी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया। ध्वजारोहण के साथ ही सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया। भारत माता की जय", "देश के अमर शहीदों की जय" जैसे देशभक्त नारों से विद्यालय का वातावरण गूँज उठा। 
       
     कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं देश के अमर शहीदों के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला शुरू की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने मंचासीन अतिथियों का परिचय कराया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि स्वतंत्रता अनेक क्रांतिकारियों एवं सेनानियों ने अपनी जान की बाजी लगाकर हमें प्रदान की है। इसलिए इसकी पूर्ण सुरक्षा की जिम्मेदारी हम सबकी है।

 विद्यालय के अध्यक्ष अमृतपाल सिंह ने सभी को आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि हम पढ़-लिख कर ईमानदार और देशभक्त नागरिक बनने का संकल्प लें और अपने देश की स्वतंत्रता व अखंडता के लिए कार्य करते रहें। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए भैया-बहिनों को धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता के लिए संकल्पबद्ध किया। 
    कार्यक्रम का संचालन कौशल किशोर पाठक ने किया। इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के सदस्य आकाश कमल,

 व्यवस्थापक नवनीत प्रताप सिंह एवं अनेक अभिभावकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफलता प्रदान करने में विद्यालय के आचार्य भोलेनाथ पाठक, लालाराम वर्मा, रूपेंद्र सिंह, सुबोध मिश्रा, राकेश मिश्रा, नरेश पाल सिंह, निरंजन सिंह, अविलेश यादव, राजीव कुमार सिंह, जयप्रकाश, 

मुकेश तिवारी, राजकुमार गोला, देवेन्द्र सिंह, कु. आयुषी, पुष्पा श्रीवास्तव, पूजा शर्मा, पूनम चौहान, प्रियंका, ज्योत्सना सिंह, कंचन गुप्ता, अंचल पाठक, रिया राजपूत, सुमन शर्मा आदि का योगदान रहा।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close