डीएपी की कालाबाज़ारी पर भाकियू चढूनी ने जताया रोष
बिसौली। भाकियू चढूनी की मासिक पंचायत बिसौली तहसील प्रांगण में आयोजित हुई जिसमें डीएपी की कालाबाज़ारी पर भाकियू चढूनी रोष प्रकट कर कृषि अधिकारी के खिलाफ जमकर नारे बाज़ी की।
बिसौली तहसील अध्यक्ष रजनेश उपाध्याय ने सम्बोधित करते हुए कहा के बिसौली तहसील क्षेत्र में सेंटरों पर किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल रहा है
महिला बच्चे बुज़ुर्ग सुबह से ही खाद की लाइन में लगे रहने बावजूद भी किसान खाली हाथ लौट जाता है। खाद माफिया जमकर कालाबाज़ारी कर रहें हैं। खाद माफियाओं पर कानूनी कार्रवाई होना चाहिए।
तहसील अध्यक्ष महिला मोर्चा अनीता देवी ने कहा क्षेत्र के ग्राम वसई में ठाकुर जी महाराज मंदिर की जमीन पर राजेश चंद्रपाल मौर्य व अन्य अराजक व्यक्तियों द्वारा कुछ जिम्मेदार व्यक्तियों की मदद से जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। अराजक व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
भूपेंद्र कुमार जिला उपाध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए कहा खुर्रमपुर बमोरी के माजरा झूलेहपुरा से बेहटरा तक कच्चा मार्ग ध्वस्त है सारे रास्तों पर खड़ंजे का निर्माण अभी तक नहीं हुआ।
जिला अध्यक्ष सतीश साहू ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा भरपुरा मे गौशाला का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है जिसमें गांव के कुछ दबंग व्यक्ति जिसमे अपने जानवर बाध रहे हैं।
इस गौशाला मे दबंग लोगों ने कब्जा कर लिया है दबंगों द्वारा गौशाला को मुक्त कराया जाए। ग्राम भरपुर में होरीलाल पाली के घर से हर जन्म के मकान पर सालों से रोड टूटा पड़ा हुआ है तमाम शिकायतों के बाद भी प्रशासन ने सुध नहीं ली ग्राम वासी किसान सड़क सही नहीं होने से निराश है। यदि प्रशासन ने अब अनदेखा किया तो आंदोलन होगा।
पंचायत के बाद भाकियू चढूनी ने उपजिलाधिकारी को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
इस अवसर पर सोनू, बोवी, तहसील अध्यक्ष महिला मोर्चा अनीता देवी, भूपेंद्र कुमार, रजनेश उपाध्याय, राजेंद्र कुमार पाठक, हरनारायण, रामकिशोर पाठक,
रामनाथ वर्मा, ब्रेड किशोर, कुमारपाल, सर्वेश कुमार, सत्यपाल पाल, नूरुद्दीन,अजय सैनी, साजिद सिद्दकी, मनोज उपाध्याय, शरीफ अब्बासी, कल्लू, गुड्डू, आदि लोग मौजूद रहे