6 व 7 सितम्बर का होगी जनपद में पीईटी-2025 परीक्षा24 केन्द्रों पर 39,360 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

Notification

×

All labels

All Category

All labels

6 व 7 सितम्बर का होगी जनपद में पीईटी-2025 परीक्षा24 केन्द्रों पर 39,360 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

Monday, August 25, 2025 | August 25, 2025 Last Updated 2025-08-25T13:00:59Z
    Share
6 व 7 सितम्बर का होगी जनपद में पीईटी-2025 परीक्षा
24 केन्द्रों पर 39,360 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
बदायूँ : 25 अगस्त। जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि पीईटी-2025 परीक्षा जनपद में 06 और 07 सितम्बर 2025 को दो-दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली प्रातः 10ः00 बजे से मध्यान्ह 12ः00 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 03ः00 बजे से 05ः00 बजे तक होगी। प्रत्येक पाली की अवधि 120 मिनट निर्धारित है। जनपद में कुल 24 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जहाँ लगभग 39,360 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्रति पाली 9,840 परीक्षार्थियों की बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा एवं अनुशासन बनाए रखने के लिए पर्याप्त प्रशासनिक और पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रत्येक केन्द्र पर स्थायी मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही निरीक्षण अधिकारी, पर्यवेक्षक और रूट मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे। परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी तथा ट्रैफिक नियंत्रण, विद्युत आपूर्ति, 

पेयजल और चिकित्सा सुविधा की विशेष व्यवस्था की गई है। नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर विशेष निगरानी दल गठित किए गए हैं, जो लगातार निरीक्षण करेंगे।

उन्होंने परीक्षार्थियों को निर्देशित किया है कि वे परीक्षा केन्द्र पर समय से पहुँचे। प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड, वोटर आईडी या अन्य वैध पहचान पत्र अवश्य साथ लाएं। परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, स्मार्ट वॉच और अन्य किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को लाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। 

अभ्यर्थियों को केवल ब्लैक या ब्लू बॉल पेन ही साथ लाने की अनुमति होगी। अनुशासन भंग करने या प्रतिबंधित सामग्री लाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिला प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है कि पीईटी-2025 परीक्षा जनपद बदायूं में शांति, निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हो।
-----
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close