।।गणेश चतुर्थी शोभा यात्रा के 24 वर्ष पूर्ण होने पर इस वर्ष होगा एक विशेष शोभा यात्रा का आयोजन।।
दिल्ली मुंबई एवं बरेली के विशेष कलाकार देंगे अपनी भव्य प्रस्तुति
आयोजन समिति के द्वारा आज किया गया पत्रकार वार्ता का आयोजन
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली।
फतेहगंज पूर्वी। रिद्धि सिद्धि सहित पधारेंगे श्री मंगल मूर्ति गणेश 27 अगस्त को नगर में निकलेगी 25वीं श्री गणेश शोभायात्रा पिछले 25 वर्षों से अनवरत चली आ रही गणेश शोभा यात्रा की तैयारी को आयोजन समिति ने दिया अंतिम रूप 25 वर्ष पूर्ण होने पर होंगे इस वर्ष विशेष कार्यक्रम 7 दिनों तक अनवरत बहेगी नगर में श्री गणेश भक्ति की धारा ,रात्रि में होने वाले स्टेज कार्यक्रमों से लगेंगे *इस वर्ष शोभा यात्रा में चार चांद* दिल्ली, मुंबई और बरेली के ख्याति प्राप्त कलाकार करेंगे अपनी सर्वोच्च प्रस्तुति ।
नगर फतेहगंज पूर्वी में पिछले 24 वर्षों से निकलती चली जा रही *श्री गणेश शोभायात्रा की तैयारी के लिए नगर पंचायत फतेहगंज पूर्वी के कांफ्रेंस हॉल में आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया*। जिसमें आयोजन समिति के अध्यक्ष संजीव शर्मा एडवोकेट बंटू ने बताया कि इस बार श्री गणेश शोभायात्रा बहुत ही भव्य एवं विशाल होगी ,क्योंकि इस बार श्री गणेश शोभायात्रा अपने 25 वें वर्ष के सफर को पूर्ण करके अपनी रजत वर्ष की वर्षगांठ मनाई जाएगी। इस शोभा यात्रा में लगभग 25 झांकियां विभिन्न स्वरूपों की दर्शाई जाएंगी ।आयोजन समिति के सदस्यों के अनुसार वर्ष 2000 में श्री गणेश शोभायात्रा का प्रथम
आयोजन मां ललिता देवी के मंदिर से प्रारंभ किया गया था। जो कि अब तक समस्त नगर वासियों के सहयोग से लगातार चला आ रहा है ।इस बार आयोजन समिति ने शोभायात्रा के संचालन का दायित्व नगर के व्यापारी रवीन अग्रवाल उर्फ टिंकू को सौंपा है। उनके ही दिशा निर्देश में ही शोभायात्रा के समस्त कार्यक्रम संचालित होंगे।
इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष संजीव शर्मा एडवोकेट (बंटू) ,डॉ प्रमोद चक्रवर्ती, राधेश्याम चक्रवर्ती, अमित गुप्ता, व्यापारी नेता पंकज अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष संजय पाठक, सभासद संजीव गुप्ता, सभासद राजीव अग्रवाल उर्फ राजू समेत समस्त आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।