दबंगो द्वारा विकलांग रवि परसिया की जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश
बिसौली कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी दवतोरी क्षेत्र के परसिया गांव मामला रवि पुत्र धर्मेंद्र सिंह जो दोनों पैरों से विकलांग है तथा चलने फिरने में भी असमर्थ है ने पुलिस चौकी प्रभारी दवतोरी को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरी जमीन दवतोरी बिसौली मेंन मार्ग पर स्थित है
को पड़ोसी गांव के देवपाल नरेश राजवीर राय सिंह विचित्रपाल पुत्र मिश्रीलाल मटरू लाल पुत्र भीम आदि लोग अपनी महिलाओं को शीला देवी पत्नी मिश्रीलाल के साथ हसिया चाकू खुरपी आदि लेकर रवि के खेत पर जबरन कब्जा कर रहे हैं
रवि ने कई बार अपने फोन से 112 पुलिस को बुला लिया लेकिन उपरोक्त लोगो की महिलाएंअपनी आदत से बाज नहीं आ रही हैं उपरोक्त लोग सामने ना आकर अपनी औरतों को ही आगे बढ़ाते हुए
एससी एसटी एक्ट के झूठे मुकदमे आदि में फसाने की धमकी दे रहे हैं विकलांग रवि ने न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस चौकी प्रभारी दवतोरी के लिए शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की