दबंगो द्वारा विकलांग रवि परसिया की जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश

Notification

×

All labels

All Category

All labels

दबंगो द्वारा विकलांग रवि परसिया की जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश

Tuesday, August 26, 2025 | August 26, 2025 Last Updated 2025-08-26T12:14:38Z
    Share
दबंगो द्वारा विकलांग रवि परसिया की जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश
बिसौली कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी दवतोरी क्षेत्र के परसिया गांव मामला रवि पुत्र धर्मेंद्र सिंह जो दोनों पैरों से विकलांग है तथा चलने फिरने में भी असमर्थ है ने पुलिस चौकी प्रभारी दवतोरी को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरी जमीन दवतोरी बिसौली मेंन मार्ग पर स्थित है
 को पड़ोसी गांव के देवपाल नरेश राजवीर राय सिंह विचित्रपाल पुत्र मिश्रीलाल मटरू लाल पुत्र भीम आदि लोग अपनी महिलाओं को शीला देवी पत्नी मिश्रीलाल के साथ हसिया चाकू खुरपी आदि लेकर रवि के खेत पर जबरन कब्जा कर रहे हैं

 रवि ने कई बार अपने फोन से 112 पुलिस को बुला लिया लेकिन उपरोक्त लोगो की महिलाएंअपनी आदत से बाज नहीं आ रही हैं उपरोक्त लोग सामने ना आकर अपनी औरतों को ही आगे बढ़ाते हुए

 एससी एसटी एक्ट के झूठे मुकदमे आदि में फसाने की धमकी दे रहे हैं विकलांग रवि ने न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस चौकी प्रभारी दवतोरी के लिए शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close