प्रेमी के साथ युवती ,,कोर्ट मैरिज,,करने पहुंची कोर्ट,,,
लड़की की मां ने आशिक पर की चप्पलों की बरसात
जनपद बरेली के अंतर्गत थाना इज्जत नगर क्षेत्र के ग्राम मुड़िया अहमदनगर निवासी शीला ने बताया कि उसकी बेटी रखी नाबालिग है, जिसको बीती रात 25 फरवरी को तकिया खेड़ा गांव का रहने वाला छोटेलाल वहला फुसलाकर अपने साथ ले गया।
जब सुबह बेटी को अपने घर से गायब होने का पता चला तब वह छोटे लाल के घर पर पहुंची जहां उसके परिवार वालों ने उसकी जान से मारने की धमकी दी।
इसके बाद शीला ने थाना इज्जत नगर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की इसके बावजूद की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की वही आज छोटेलाल और उसकी बेटी रखी जब कोर्ट में कोर्ट मैरिज करने के लिए
वकील के चेंबर पर पहुंचे जब इसकी सूचना शीला को मिली तो वह तुरंत वकील के चेंबर पर पहुंची ,जहां उसने अपनी बेटी राखी को जब छोटेलाल के साथ देखा तो वह बुरी तरीके से आग बबूला हो गई
और उसने छोटेलाल को वकील के चेंबर के बाहर पकड़कर चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया ,यह देखकर वहां पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई इस दौरान राखी अपने प्रेमी को बचाते हुए चीख चीखकर बोल रही थी
कि वह छोटेलाल के साथ अपनी मर्जी से गई है लेकिन उसकी मां शीला ने फिर भी छोटे लाल को चप्पलों से पीटना बंद नहीं किया, उधर मारपीट की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी को अपने साथ पूछने के लिए थाने ले गई ,
शीला ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी राखी को छोटेलाल जबरदस्ती घर से खींच कर ले गया था जबकि छोटेलाल का कहना है कि राखी के साथ उसका प्रेम प्रसंग लगभग 1 वर्ष से चल रहा है रखी अपनी मर्जी से ही उसके पास आई है और शादी करने की बात कहने लगी जिसके बाद मैं
आज वकील के पास कोर्ट मैरिज करने के लिए आए थे, जहां राखी की मां ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ बुरी तरीके से मारपीट की ,वहीं राखी का कहना है