रेल नीर के बदले बेच रहा था सादा पानी, लिखावाया माफीनामा

Notification

×

All labels

All Category

All labels

रेल नीर के बदले बेच रहा था सादा पानी, लिखावाया माफीनामा

Thursday, February 8, 2024 | February 08, 2024 Last Updated 2024-02-08T14:41:21Z
    Share
रेल नीर के बदले बेच रहा था सादा पानी, लिखावाया माफीनामा


रामपुर। रेलवे स्टेशन पर सुबह करीब साढ़े 11 बजे टीईटी इंचार्ज गोंविद सिंह स्टेशन पर जा रहे थे। उन्होंने देखा कि अमूल दूध की दुकान पर दो डिब्बों में 15 बोतले सादे पानी की बोतल रखी हुईं थीं। वह उनको यात्रियों को बेच रहा था। उन्होंने सभी बोतलें जब्त कर ली।


जिसके बाद वेंडर संचालक नोकझोंक करने लगा। जिसके बाद इंचार्ज ने उसको फटकारते हुए एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दी। कुछ देर बाद युवक माफी मांगने लगा।


टीईटी इंचार्ज ने इस तरह का काम न करने की चेतावनी के साथ 500 रुपये का जुर्माना वूसलने के बााद माफीनामा लिखवाया। टीईटी इंचार्ज गोविंद ने बताया कि इससे पहले भी यह इस तरह का काम कर चुका है। उसको 500 रुपये जुर्माने के साथ चेतावनी देकर छोड़ा गया है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close