परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी हुई कार वैन खाई में पलटी, मौके पर हुई चार की मौत।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी हुई कार वैन खाई में पलटी, मौके पर हुई चार की मौत।

Tuesday, February 27, 2024 | February 27, 2024 Last Updated 2024-02-27T08:05:41Z
    Share

परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी हुई कार वैन खाई में पलटी, मौके पर हुई चार की मौत।

 जनपद शाहजहांपुर जिले में आज सुबह मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ थाना कांठ क्षेत्र के जारवन गांव के पास लगभग सुबह 7:00 बजे उत्तर प्रदेश माध्यमिक बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी हुई वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी।


इस दर्दनाक हादसे में तीन छात्रों की मौके पर ही मृत्यु हो गई ,जबकि एक छात्रा ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया इसके अलावा बैन में छह छात्र घायल भी हुए, 7 सीटर बन में 10 छात्रों को ले जाना यह भी एक चिंता का विषय है, बताया जा रहा है कि सभी छात्र थाना कांठ के रहने वाले थे,


 मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रों को तुरंत अस्पताल पहुंचवाया।। बन चलने वाले ड्राइवर के अनुसार सड़क पर घूम रहे गोवंश के अचानक सामने आ जाने से बहन अनियंत्रित हो गई उनको बचाने के चक्कर में हमारी बहन सड़क किनारे खाई में पलट गई इस हादसे के बाद की पुकार मच गई 


हादसे में मोहिनी उम्र 16 वर्ष अनुराग और 14 वर्ष प्रतिष्ठा उम्र 15 वर्ष और अनुरूप उम्र 18 वर्ष की मौके पर मौत हो गई वहीं छात्र ज्योति, विपिन ,अवनीश एवं मोहन गुप्ता ,रविकांत और ध्रुव घायल हुए उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close