आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 49,57,898 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गई

Notification

×

All labels

All Category

All labels

आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 49,57,898 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गई

Sunday, March 31, 2024 | March 31, 2024 Last Updated 2024-04-01T06:25:27Z
    Share
आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 49,57,898 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गई

लखनऊ उत्तर प्रदेश। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराने में अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 49,57,898 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी।


 इसमें सार्वजनिक स्थानों से 30,14,824 तथा निजी स्थानों से 19,43,144 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों से वालराइटिंग के 3,28,492, पोस्टर के 14,02,506, बैनर के 8,70,882 एवं अन्य 4,12,944 मामलों में कार्यवाही की गयी।


 इसी प्रकार निजी स्थानों में से वालराइटिंग के 2,49,145, पोस्टर के 8,90,898, बैनर के 5,02,380 एवं अन्य 3,00,721 मामलों में कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार अब तक वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग के 580 मामलों में तथा लाउडस्पीकर


एक्ट के उल्लंघन के 1,157 मामलों में कार्यवाही की गयी। बिना अनुमति के सभा व भाषण करने, मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी बांटने, वाहनों में बीकन लाइट,


फ्लैग के दुरुपयोग एवं अन्य मामलों में 21 एफआईआर दर्ज, 02 एनसीआर सहित कुल 23 प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज की गयी है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close