*प्रेस नोट थाना वजीरगंज बदायूं*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बदायूँ के निर्देशानुसार व श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी बिसौली महोदय के पर्यवेक्षण मे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे
अभियान के दौरान थाना वजीरगंज जनपद बदायूँ पुलिस टीम द्वारा दिनांक 22.03.2024 को अभियुक्त किशनवीर पुत्र सुरेश निवासी ग्राम कर्रगाव थाना वजीरगंज जनपद
बदायूँ को मय 5 किलो 100 ग्राम डोडा छिलका के साथ आटा चक्की ग्राम कर्रगांव के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी एव बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 120/24 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट मे पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम के नामः-
1. प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार
2.उ0नि0 श्री योगराज सिंह
3. हेड कांस्टेबल 254 धर्मेंद्र सिंह
4.हेड कांस्टेबल 530 रामनरेश सिंह