मतदाता सूची में वोट, नाम व बूथ जानने के लिए लिंक

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मतदाता सूची में वोट, नाम व बूथ जानने के लिए लिंक

Sunday, March 24, 2024 | March 24, 2024 Last Updated 2024-03-24T07:25:14Z
    Share
मतदाता सूची में वोट, नाम व बूथ जानने के लिए लिंक जारी


09 अप्रैल तक बनवा सकते हैं अपना वोट

बदायूँ : 24 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने जनपद बदायूँ के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदाता सूची में अपना वोट विवरण,


 नाम व बूथ आदि चेक करने के लिए लिंक व ऐप उपलब्ध है| उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में अपना नाम एपिक कार्ड नम्बर के साथ एनवीएसपी.इन पोर्टल व वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि किसी मतदाता का वोट पिछले चुनाव में किसी मतदेय स्थल (बूथ) पर हो और इस बार संभाजन के उपरांत उसके किसी समीपवर्ती बूथ पर भी हो सकता है।


उन्होंने जनपद के सभी पात्र मतदाताओं से अपील की कि वह अपना वोट विवरण उपरोक्त लिंक पर अवश्य चेक करें। उन्होंने बताया कि अगर किसी मतदाता का वोट नहीं बना है या उपरोक्त लिंक पर उसे नहीं मिल रहा है तो वह 09 अप्रैल तक अपना मतदाता कार्ड बनवा सकते हैं। 

उन्होंने बताया कि नए वोट बनवाने के लिए वह आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या जिला निर्वाचन कार्यालय बदायूं आ सकते हैं या उनके क्षेत्र की तहसील के मतदाता पंजीकरण केंद्र ( वीआरसी सेंटर) पर जाकर भी अपना वोट बनवा सकते हैं|

उन्होंने जनपद के सभी मतदाताओं से अपील की कि वह आगामी 07 मई को मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें| मतदान एक संवैधानिक अधिकार है| उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान अवश्य करें|



नोट -- जनपद के सभी मीडिया बंधुओ से अनुरोध है कि उपरोक्त विज्ञप्ति को अपने प्रतिष्ठित समाचार पत्र, चैनल आदि में प्रत्येक दिन ब्लॉक में जनहित में


 निशुल्क प्रकाशित करने का कष्ट करें | ताकि कोई भी जनपदवासी अपना वोट बनवाना चाहता है तो वह इसका लाभ ले सकता है|
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close