ट्रैक्टर ट्राली से टकराया डंपर हादसे में चार लोगों की हुई मौके पर मौत आठ लोग हुए घायल

Notification

×

All labels

All Category

All labels

ट्रैक्टर ट्राली से टकराया डंपर हादसे में चार लोगों की हुई मौके पर मौत आठ लोग हुए घायल

Sunday, March 24, 2024 | March 24, 2024 Last Updated 2024-03-24T11:56:57Z
    Share
*रामपुर बरेली नेशनल हाईवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा*

 ट्रैक्टर ट्राली से टकराया डंपर हादसे में चार लोगों की हुई मौके पर मौत आठ लोग हुए घायल

रामपुर । आपको बता दें बीते शनिवार को देर रात रामपुर बरेली नेशनल हाईवे स्थित मिलक बड़े बाईपास के नजदीक हरियाणा-पंजाब ढाबे के पास एक डंपर ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। हादसे में दो म


हिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, आठ लोग घायल हो गए। घायलों को मिलक के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद डंपर चालक फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है।


लोगों ने बताया कि बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के हल्दी गांव निवासी रवि का परिवार शनिवार को बहन का छोछक देने मुरादाबाद के दलपतपुर थाने के भोजपुर आया था। बरेली से ट्रैक्टर ट्रॉली से परिवार के करीब 15 से ज्यादा लोग आए थे। लोगों ने बताया

कि मुरादाबाद से लौटते समय देर रात मिलक क्षेत्र के बड़े बाईपास पर ट्रैक्टर में डीजल खत्म हो गया। जिसके कारण ट्रैक्टर ट्रॉली को हरियाणा-पंजाब ढाबे के करीब खड़ा कर लिया। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने ट्राली में टक्कर मार दी।


टक्कर इतनी तेज थी की डंपर भी पलट गया। ट्राली पर बैठे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के नाम अनीता, रवि, रामवती और सावित्री हैं। चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रामपुर के जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहीं, घायल जोगराज, आरती,


अंकुल, अंजलि, सोनू, सोनाक्षी, रमन आदि को मिलक के नगर स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। इनमें कई की हालत गंभीर है। मिलक थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि डंपर की चपेट में आकर हादसा हुआ है, चार शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों का उपचार चल रहा है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close