दुष्कर्म पीड़िता से दरोगा ने की अश्लील चैट दो पुलिसकर्मी निलंबित
रामपुर । मिलक कोतवाली में तैनात दरोगा ने पीड़िता से की कार्रवाई के नाम पर कुछ अलग डिमांड ।कोतवाली क्षेत्र के गांव की एक दुष्कर्म पीड़िता ने दरोगा पर आरोपी पर कार्रवाई के लिए उससे अश्लीलता करने का आरोप - लगाया। कहा दरोगा ने अश्लील - चैट किए हैं।
दरोगा और युवती के बीच हुई व्हाट्सएप चैट सोशल - मीडिया पर वायरल हो गई। चैट में दरोगा युवती को देर रात मिलने की बात कह रहा है। मामले में पीड़िता की मां ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पूरा मामला मिलक कोतवाली क्षेत्र के गांव का है।
यहां की निवासी महिला ने एसपी को शिकायती पत्र में कहा कि उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। पीड़िता ने मामले में शिकायत की हल्का दरोगा ने दुष्कर्म पीड़िता से उसका मोबाइल नंबर ले लिया था। मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया था। आरोप है
कि रात में दरोगा ने वीडियो कॉल कर अश्लीलता भरी बातें की, इससे परेशान होकर पीड़िता ने अश्लील मैसेज भी भेजे। दरोगा की इस तरह की हरकत से परेशान होकर पीड़िता ने मां के साथ एसपी को शिकायती पत्र दिया है। एसपी विद्यासागर मिश्र द्वारा शिकायती पत्र व तथ्यों के आधार पर दरोगा उदयवीर सिंह व कांस्टेबल सरफराज को निलंबित कर दिया गया है