ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, बच्ची सहित पति-पत्नी हुए घायल
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
नैनीताल रोड पर आज बृहस्पतिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार पति-पत्नी और डेढ़ साल की बच्ची घायल हो गई। तीनों को तत्काल बहेड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल बरेली रेफर कर दिया गया।
पूरी जानकारी के अनुसार जनपद बरेली के थाना इज्जत नगर क्षेत्र के भगवानपुर ढीमर निवासी सुमित कुमार उम्र 27 वर्ष ने बताया कि मैं रुद्रपुर में स्थित एक फैक्ट्री में काम करता हूं। आज बृहस्पतिवार को वह अपनी मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी आशा और अपनी बच्ची दीपांश सीखा उम्र डेढ़ वर्ष के साथ रुद्रपुर जा रहे थे।
रास्ते में बहेड़ी क्षेत्र के अंतर्गत नैनीताल रोड पर शंकर ढाबे के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे वह तीनों लोग घायल हो गए। इसी दौरान वहां पर खड़ी पब्लिक ने दौड़कर ट्रक को रोक लिया उसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी सूचना बनाकर पहुंची
जब पुलिस ने ट्रक अपने कब्जे में ले लिया लेकिन जब तक ट्रक चालक फरार हो चुका था। तीन लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार प्रार्थना पत्र मिलने के उपरांत आगे की कार्यवाही की जाएगी।