*ब्रेकिंग न्यूज़*
सेंट्रल जेल में कैदी ने फंदे से लटक कर दी जान
दुष्कर्म के मामले में भुगत रहा था उम्र कैद की सजा ।
जनपद बरेली की सेंट्रल जेल में सजायाफ्ता कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव फंदे से लटका हुआ प्राप्त हुआ।
बरेली के थाना इज्जत नगर क्षेत्र में केंद्रीय कारागार में बंद आजीवन कारागार के कैदी मुकेश कुमार ने आज बृहस्पतिवार को बैरक के बरामदे में एंगल से गमछे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मुकेश कुमार आजीवन कारावास की सजा पाकर अवसाद में चला गया था। इसी वजह से उसने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जेल प्रशासन के द्वारा उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया इसके साथ ही जेल प्रशासन के द्वारा कैदी मुकेश कुमार के परिजनों को सूचना देकर बुला लिया गया।
केंद्रीय कारागार जेल प्रशासन के अनुसार जेल के अस्पताल परिसर में 6 व 7 नंबर बैंरक में मानसिंक रोगियों को रखा जाता है इन्हीं बैरकों गोला के ग्राम जगन्नाथपुर निवासी 32 वर्षीय मुकेश कुमार भी बंद था। 23 सितंबर 2021 को लखीमपुर खीरी कोर्ट के अपर जिला जज स्पेशल पाकसो एक्ट 11 ने मुकेश को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। तभी से वह केंद्रीय कारागार बरेली में बंद था यहां पर वह काफी समय से मानसिक रोगों से जूझ रहा था।
जेल प्रशासन के द्वारा उसकी मानसिक रोग की दवा भी चलाई जा रही थी और उसे विशेष निगरानी वाली सेल में रखा गया था। इसके बावजूद भी उसने नजर बचाकर फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को जेल प्रशासन चिन्हित करने में लगा हुआ है।
जेलर नीरज कुमार के अनुसार मृतक के परिजनों को बुला लिया गया है और उक्त घटना की मजिस्ट्रेट जांच का अनुरोध किया जाएगा। थाना इज्जत नगर पुलिस ने पहुंच कर मृतक के शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।