पशुओं की नकली दवा बनाने की फैक्टरी पकड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

पशुओं की नकली दवा बनाने की फैक्टरी पकड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार।

Monday, March 11, 2024 | March 11, 2024 Last Updated 2024-03-12T02:32:43Z
    Share
सम्भल

पशुओं की नकली दवा बनाने की फैक्टरी पकड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार।


संभल के बबराला में प्रशासनिक टीम ने पशुओं की नकली दवा बनाने वाली फैक्टरी पकड़ी है। मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की कई दिनों से शिकायत मिल रही थी। 

ड्रग्स इंस्पेक्टर ने कार्रवाई कर एक मकान में नकली दवा बनाने वाली फैक्टरी पकड़ी है। पशुओं और लोगों की दवा, पैकिंग करने वाली मशीन और अन्य उपकरण भी बरामद किए गए हैं। मौके पर मिला व्यक्ति बदायूं और बुलंदशहर में दवा की सप्लाई करता था।

बबराला के शंकर ज्ञान धर्मशाला वाली गली में किराये के मकान में नकली दवा बनाने की फैक्टरी चल रही थी। ड्रग्स इंस्पेक्टर जयनेंद्र कुमार ने बताया कि बीते दिनों शिकायत मिली कि क्षेत्र में कुछ लोग एक मकान में नकली दवा बनाने का धंधा कर रहे हैं।

जिसके चलते सोमवार को ड्रग्स इंस्पेक्टर जयनेंद्र कुमार और फूड इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार ने मुखबिर की सूचना पर दवा की फैक्टरी में छापा मार दिया। टीम ने मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। मकान से दवा और पैकिंग करने की मशीन बरामद की गई। 

पूछताछ में व्यक्ति ने खुद को फैक्टरी का मालिक बताया। वह जुनवाई थाना क्षेत्र के मढ़कावली गांव का रहने वाला है। विहार से दवा बनाने का लाइसेंस लिया है और बदायूं व बुलंदशहर जनपद में दवा की सप्लाई करता था।

विभाग डीआई के अनुसार उसके बाद दवा बनाने का कोई लाइसेंस नहीं है। टीम उसे हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। साथ ही दवाओं को जब्त किया।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close