महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर पचोंमी में शिव मंदिर पर जल चढ़ाने के लिए उमडा़ शिव भक्तों का सैलाब
जनपद बरेली तहसील फरीदपुर के ग्राम पचौमी स्थित पंचेश्वरनाथ शिव मंदिर पर आज भक्तों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा, जल चढ़ाने के लिए हजारों की संख्या में से भक्तों ने लाइन लगाई,
शिव मंदिर पर दूर-दूर से भक्तों की भीड़ जल चढ़ाने के लिए आती है इस दौरान पुलिस प्रशासन की व्यवस्था थाना कोतवाली फरीदपुर के द्वारा की जाती है प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद रहता है ।
मंदिर में कमेटी के लोगों प्रतिष्ठित लोगों के द्वारा मंदिर में भंडारे का आयोजन किया जाता है, मंदिर के प्रांगण में तमाम प्रकार के झूले एवं मीना बाजार की दुकान लगाई जाती हैं।