दिनांक 21 3.2024 को उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की तरफ से सभी नवजात खंड शिक्षा अधिकारी एवं स्थानांतरित हुए खंड शिक्षा अधिकारी का स्वागत सम्मान एवं विदाई समारोह का कार्यक्रम बदायूं स्काउट भवन में रखा गया लिए
जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी ने बैच व प्रतीक चिन्ह एवं पटका शॉल पहना कर सभी का स्वागत सम्मान किया l इसी के साथ प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अरुण पांडे जी एवं SC / ST बेसिक शैक्षिक महासंघ बदायूं
के जिला अध्यक्ष श्री हरीश दिनकर जी ने अपनी टीम के साथ सभी खंड शिक्षा अधिकारियों का स्वागत सम्मान कियाl
सभी ख खंड शिक्षा अधिकारियों ने शिक्षक संघ की महिला शिक्षक संघ के लिए के पदाधिकारी को आश्वासन दिया
की हमारे स्तर से किसी भी महिला पदाधिकारी एवं सदस्य को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी हम सभी आपका सहयोग करेंगे महिला शिक्षक संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा यादव जी ने
अपने संगठन का परिचय दिया एवं बहुत ही कम समय में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल है की हैl हमारी सभी महिलाएं बड़ी कर्मठ और जुझारू है यह किसी प्रकार से किसी काम से पीछे नहीं हटती लेकिन
इनकी भी समस्याओं का ध्यान में रखते हुए उनसे काम लिया जाएl महिला शिक्षक संघ की श्रीमती बीना सिंह मंडल उपाध्यक्ष ने भी अपने विचार व्यक्त किए l
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष और पांडे जी ने भी महिलाओं को सशक्त करने तथा सहयोग देने का आश्वासन दिया हरीश दिनकर जी ने भी सही महिलाओं का साथ देने एवं उनका सहयोग देने का आश्वासन दिया इसी
के साथ महिला शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष श्रीमती किरण सिंह सिसोदिया ने भी सभी को धन्यवाद देते हुए अधिकारियों से अपने महिला शिक्षक संघ की ब्लॉक अध्यक्षों से परिचय
कराते हुए उनका सहयोग करने क्या अपेक्षा की
मीरा की अमर भक्ति, जहर से मर नहीं सकती l
झांसी वाली रानी है, किसी से डर नहीं सकती मदर टेरेसा कल्पना, द्रौपदी मुर्मू या मैरी लिए
असंभव क्या है, दुनिया में ,,जो सशक्त नारी कर नहीं सकतीll