महाशिवरात्रि को लेकर जिलेभर में आठ मार्च की सुबह तक रूट डायवर्जन।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

महाशिवरात्रि को लेकर जिलेभर में आठ मार्च की सुबह तक रूट डायवर्जन।

Thursday, March 7, 2024 | March 07, 2024 Last Updated 2024-03-07T15:03:26Z
    Share
सम्भल बहजोई।

महाशिवरात्रि को लेकर जिलेभर में आठ मार्च की सुबह तक रूट डायवर्जन।

संभल। कांवड़ यात्रा के लिए रूट डायवर्जन से दूसरे जिलों के ट्रैफिक से संभल में जाम की स्थिति बनी हुई है। बुधवार को संभल में दिनभर जाम लगा रहा। लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

महाशिवरात्रि को लेकर जिलेभर में आठ मार्च की सुबह तक रूट डायवर्जन किया गया है। ताकि कांवड़ियों को परेशानी न हो। संभल से हसनपुर मार्ग पर बस, ट्रक या अन्य बड़े वाहनों का संचालन प्रतिबंधित है।


बुधवार को कांवड़ियों के जत्थे भी पहुंचने शुरू हो गए हैं। जिन मार्गों पर कांवड़ियों के जत्थे गुजरे वहां पुलिस को ज्यादा सतर्कता बरतनी पड़ी। शहर में भी कांवड़ियों को जत्थों को पुलिस ने पूरी सुरक्षा के साथ निकाला।


शहर में सबसे ज्यादा जाम की समस्या चौधरी सराय और चंदौसी चौराहे पर देखने को मिली। वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। भारी वाहनों की संख्या बढ़ने के कारण जाम की स्थिति ज्यादा बन रही है।

आठ मार्च की रात तक रुट डायवर्जन रहेगा। संभल से हसनपुर मार्ग और मुरादाबाद आगरा हाईवे पर राजघाट तक बस, ट्रक और अन्य बड़े वाहनों का संचालन बंद है। हालांकि कार का संचालन इन मार्गों पर हो रहा है।


अन्य वाहन रुट प्लान के मुताबिक ही आगे बढ़ रहे हैं। यातायात पुलिस प्रभारी अनुज मलिक ने बताया कि जिले में दूसरे जिलों के वाहनों का प्रवेश ज्यादा हो रहा है। इसलिए कई जगह जाम की समस्या बन रही है।


सभी रुट डायवर्जन प्वाइंट पर पुलिस तैनात है। कांवड़ियों के जत्थे भी पूरी एहतियात के साथ मुख्य मार्गों पर गुजारे जा रहे हैं।

-मुरादाबाद की तरफ से संभल होकर दिल्ली जाने वाले वाहन चौधरी सराय चौकी संभल से वाया खिरनी तिराहा से गवां, केसरपुर तिराहा से रजपुरा, नूरपुर तिराहे से इंद्रा चौक बबराला से नेहरू चौक गुन्नौर से नरौरा पुल होकर गुजरे।

-मुरादाबाद से चंदौसी होकर दिल्ली, अलीगढ़-आगरा जाने वाले वाहन हजरतनगर गढ़ी होकर सिरसी-बिलारी तिराहे से संभल में चौधरी सराय चौकी से वाया खिरनी तिराहे से गवां होकर केसरपुर तिराहा, रजपुरा, नूरपुर तिराहा, इंद्रा चौक बबराला, नेहरू चौक गुन्नौर से नरौरा पुल होकर गुजरे

बदायूं की तरफ से चन्दौसी होकर दिल्ली, अलीगढ़-आगरा जाने वाले वाहन चंदौसी में धन्नूमल तिराहे से चंदौसी बाईपास से सिम्स कॉलेज बाईपास से चौधरी सराय चौकी से वाया खिरनी तिराहे की ओर गए।

-बदायूं से बहजोई होकर दिल्ली, अलीगढ़ जाने वाले वाहन इस्लामनगर चौराहे से संभल तिराहा बहजोई से बेहटा जयसिंह चौराहा, टिक्टा रोड से रजपुरा, नूरपुर तिराहा, इंद्रा चौक बबराला, नेहरू चौक गुन्नौर से गुजरे।

-चंदौसी से बहजोई-पाठकपुर-धनारी-ग्राम कैल-इन्द्रा चौक बबराला राजघाट तक किसी भी प्रकार के भारी व्यवसायिक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित है।

-जोया मार्ग पर मनोटा पुल से असमौली से संभल व संभल से पातालेश्वर मंदिर बहजोई मार्ग पर भारी वाहन प्रतिबंधित है।

-चौधरी सराय चौराहा संभल से सैदनगली-हसनपुर-गजरौला मार्ग पर भारी वाहन प्रतिबंधित है।

-इंद्रा चौक बबराला से नूरपुर तिराहा रजपुरा मार्ग पर भारी व्यवसायिक वाहन सिंगल मार्ग पर ही आवागमन करेंगें। इसके अलावा राजघाट इंद्राचौक बबराला से नूरपुर तिराहे तक रोड के आधे भाग में कांवड़ियों के जत्थे गुजरेंगे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close