महाशिवरात्रि के पावन पर्व के शुभ अवसर पर महाभारत कालीन इतिहास समेटे भमरौऑ महादेव मंदिर में लाखों शिवभक्तों ने भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर दर्शन
लाभ प्राप्त किया। साथ ही प्रमुख सेवादार संदीप अग्रवाल सोनी ने बताया कि महाभारत कालीन इतिहास समेटे भमरौऑ महादेव मंदिर को ऐतिहासिक राष्ट्रीय पर्यटन स्थल विकसित कराने के उद्देश्य से 40 बीघा जमीन को
कब्जा मुक्त कराकर शामिल कराया जाना अति आवश्यक है। साथ ही महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री पातालेश्वर शिवालय सेवा ट्रस्ट भमरौऑ महादेव मंदिर की तरफ़ से मांग की गई कि जनहित में, रामपुर विकास हित व राष्ट्रीय पर्यटन हित में अतिशीघ्र मंदिर बाउंड्रीवाल से
बाहर 40 बीघा भूमि मंदिर बाउंड्रीवाल के अंदर शामिल किया जाना अति आवश्यक है। इस अवसर पर सेवादार उपेंद्र गुप्ता, सत्य प्रकाश,मास्टर रोशन लाल,