मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को होंगे बरेली में, करेंगे कुतुबखाना पुल सहित डमरू चौराहे का उद्घाटन।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को होंगे बरेली में, करेंगे कुतुबखाना पुल सहित डमरू चौराहे का उद्घाटन।

Monday, March 11, 2024 | March 11, 2024 Last Updated 2024-03-12T05:56:29Z
    Share
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को होंगे बरेली में, करेंगे कुतुबखाना पुल सहित डमरू चौराहे का उद्घाटन।

  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार दोपहर को बरेली पहुंचेंगे उनका कार्यक्रम तैयार कर लिया गया है। योगी आदित्यनाथ कुतुबखाना पुल,

आदिनाथ चौराहा एवं विभिन्न परियोजनाओं का लोकाअर्पण कर जनता को समर्पित करेंगे। कुतुब खाना ओवर ब्रिज का उद्घाटन वर्चुअल प्रोग्राम के माध्यम से सोमवार की शाम को होना तय हुआ था

लेकिन बाद में मुख्यमंत्री से हुई वार्ता के उपरांत कार्यक्रम को इसके कर दिया गया उसके स्थान पर बुधवार दोपहर का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।।
  बरेली मेयर डॉक्टर उमेश गौतम ने बताया कि उनकी मुख्यमंत्री से फोन पर बातचीत हुई उन्हें बताया गया की कुतुब खाना ओवर ब्रिज ना कि एक पुल है


बल्कि शहर की धड़कन और लाइफ लाइन है। इसलिए इसका उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से होने पर काम प्रभाव पड़ेगा उन्होंने मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया कि किसी तरह बरेली में खुद आकर इसका उद्घाटन करें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बात पर अपनी सहमति दे दी।।

   ,, मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी हुई शुरू,,

  मुख्यमंत्री आगमन कार्यक्रम भले ही सोमवार देर रात तक फाइनल नहीं हो पाया था, लेकिन डेलापीर चौराहे से टीवरीनाथ मंदिर और नाथ नगरी मार्गों की मरम्मत का कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया। सेतु निगम और कुतुब खाना ओवरब्रिज निर्माण कार्य संस्था ने भीकुतुबखाना पुल को सजाने में जुट गए हैं।।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close