बहजोई सम्भल।
सुहेल देब भारतीय समाज पार्टी ।
आज दिनांक 07-03-2024 को सुहेल देव पार्टी जिला कार्यालय कालीमंदिर रोड बहजोई संभल महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अर्पणा सक्सेना के आवास पर युवा मंच द्धारा माननीय ओमप्रकाश राजभर को कैबिनेट मंत्री पर कार्यक्रम रखा गया
जिसमे सभी कार्यकर्ताओं द्धारा अर्पणा सक्सेना के नेतृत्व में एक दूसरे को नुकती के लड्डू मिठाई खिलाकर खुशी मनाई गई आने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी को मजबूत बनाने की रणनीति बनाई जिसमें काफी कार्यकर्ता उपस्थित हुए
महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष महिला मंच अर्पणा सक्सेना दीपांशु कुमार युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष बिपिन कुमार दिबाकर जिला कोर्डिनेटर संभल सुधा रानी भूशंकर राणा विधान