मकान का छज्जा गिरने से बच्चों समेत 11 लोग हुए घायल।।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मकान का छज्जा गिरने से बच्चों समेत 11 लोग हुए घायल।।

Tuesday, April 2, 2024 | April 02, 2024 Last Updated 2024-04-02T11:26:33Z
    Share
मकान का छज्जा गिरने से बच्चों समेत 11 लोग हुए घायल।।

 चार लोगों की हालत गंभीर

जनपद बरेली थाना मीरगंज क्षेत्र के अंतर्गत कुल्चा गांव में आज सुबह लगभग 10:00 बजे मकान का छज्जा करने से बच्चों सहित 11 लोग घायल हो गए, जिन्हें आनंन फानन में अस्पताल ले जाया गया,


जहां पर चार लोगों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल बरेली को रेफर कर दिया। जबकि बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।


जानकारी के मुताबिक मीरगंज थाना क्षेत्र के कुल्चा गांव निवासी 85 वर्षीय चमेली देवी अपनी बेटी के यहां रामपुर जिला से कोसी गांव में रह रही थी। जिनकी बीती रात 11:00 बजे मौत हो गई आज सुबह करीब 8:00 बजे उनके सबको उनके पैतृक गांव कुल्चा में लाया गया,


 जिसे देखने के लिए बच्चे और महिलाएं कारण मौर्य के मकान पर चढ़कर छज्जे पर बैठकर उनके शव को देख रहे थे, तभी अचानक से छज्जा नीचे गिर गया उस पर बैठे हुए करीब 11 बच्चे और महिलाएं नीचे आ गिरे,


इस हादसे में अनीता उम्र 18 वर्ष, शीला उम्र 19 वर्ष, शिवानी ,और मैश 16 वर्ष ,अंजनी 6 वर्ष ,ऋतिक 6 वर्ष ,कार्तिक 5 वर्ष,सुमन 12 वर्ष ज्योति 10 वर्ष ,पूजा 22 वर्ष ,सीरियल 4 वर्ष ,


और ज्ञानवती 35 वर्ष समेत 11 लोग घायल हुए जिससे वहां पर चीख पुकार मच, गई, इसके बाद परिवारीजन सभी घायलों को लेकर मीरगंज अस्पताल पहुंचे

जहां से डॉक्टर ने गंभीर रूप से हुए घायलों को जिला अस्पताल बरेली रेफर कर दिया, जबकि अन्न घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया,


जिला अस्पताल के इमरजेंसी बारड में भर्ती किए गए चारों गालों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस दौरान सीएमओ ने भी बारड में पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close