एटा छेड़छाड़ व 307 का आरोपी गिरफ्तार 5 फरार
लखनऊ -उत्तर प्रदेश के जिला एटा में क्राइम कंट्रोल करने के नाम पर लूटम लाट मची है, एक ताजी केस सुर्खियों को बटोर रहा है जिसका मुख्य कारण संप्रदायक दो विचारधाराएं आपस में भिड़ गई थी, जिसमें अन्न फन्न में एक विशेष समुदाय ने अपनी रिपोर्ट कोतवाली नगर में दर्ज यह कहते हुए कराई कि कुत्तों का आतंक है,
और उसका मालिक दंवग है, लेकिन दूसरा पक्ष फूटा जो व्यापारी है,जिसकी पत्नी से छेड़छाड़ तथा जान से मारने की नीयत से हमला हुआ जिसमें महिला का हाथ फैक्चर निकाला है,
अब एक आरोपी राशन का हेर-फेर करने में माहिर खिलाड़ी ने पांच लाख में फैसला करने की पेशकश पुलिस को दी,जिसकी सूचना पुलिस मुखिया को पीड़िता ने दी, पुलिस मुखिया की लाल आंख देख