60 वर्षीय किसान प्रेमपाल मिट्टी की ढांग के नीचे दबने से मौत परिवार में मचा को कोहराम
(संभल)। गांव उमरा में तालाब से बालू निकालते समय 60 वर्षीय किसान प्रेमपाल मिट्टी की ढांग के नीचे दब गया। घायल किसान की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
जुनावई थाना क्षेत्र के गांव उमरा निवासी किसान प्रेमपाल सिंह ने नलकूप पर कोठरी बनवाई थी। कोठी का प्लास्टर होना था। मंगलवार की सुबह प्रेमपाल अपनी नाती राजू, नातिन शिवानी के साथ प्लास्टर के लिए गांव में तालाब से बालू निकालने गया था। बालू निकालते समय ढांग गिर गई।
प्रेमपाल गर्दन तक ढांग के नीचे दब गया। पास में खड़े नाती व नातिन ने शोर मचा गया और गांव की ओर दौड़ पड़े। बच्चों की सूचना पर प्रेमपाल का बेटा अजयवीर, पड़ोसी कालू व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे
और मिट्टी हटाकर प्रेमपाल को बाहर निकाला। वहां से परिजन उसे निजी चिकित्सक के पास उपचार के लिए ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। अलीगढ़ में उपचार के कुछ देर