गेहूं के खेत में हत्या कर शव फेंका पुलिस भी हत्या की आशंका जताते हुए मामले में जांच कर रही है।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

गेहूं के खेत में हत्या कर शव फेंका पुलिस भी हत्या की आशंका जताते हुए मामले में जांच कर रही है।

Wednesday, April 3, 2024 | April 03, 2024 Last Updated 2024-04-03T15:24:09Z
    Share
गेहूं के खेत में हत्या कर शव फेंका पुलिस भी हत्या की आशंका जताते हुए मामले में जांच कर रही है।


रामपुर। मिलक क्षेत्र के किरा गांव के गेहूं के खेत में हत्या कर शव फेंक दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



पुलिस भी हत्या की आशंका जताते हुए मामले में जांच कर रही है। सोमवार रात को मिलक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किरा में एक अज्ञात शव मिला।


गांव निवासी किसान फजले अहमद ने बताया कि सोमवार रात वो अपने खेत पर पहुंचे तो उन्होंने वहां एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा देखा। खेत में शव पड़े होने की सूचना


आग की तरह गांव में फैल गई और तमाम ग्रामीण इकट्ठा हो गए। हालांकि, कोई भी शव की शिनाख्त नहीं कर सका।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने ग्राम पहरी की तहरीर पर


 शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस सोशल मीडिया के जरिये शव की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है



कि शिनाख्त के बाद ही कुछ स्थिति साफ हो सकेगी। पुलिस हत्या की आशंका जताते हुए हर पहलू पर जांच कर रही है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close