वजीरगंज विकलांग आश्रम में पूजा तिवारी भटपुरा ने विकलांग भाइयों को राखी बांधी।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

वजीरगंज विकलांग आश्रम में पूजा तिवारी भटपुरा ने विकलांग भाइयों को राखी बांधी।

Saturday, August 9, 2025 | August 09, 2025 Last Updated 2025-08-09T12:24:24Z
    Share
वजीरगंज विकलांग आश्रम में पूजा तिवारी निवासी भटपुरा ने विकलांग भाइयों को राखी बांधी।

वजीरगंज में विकलांग आश्रम विकलांग बेसहारा बच्चों को राखी बांध कर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। पूजा तिवारी ने कहा मुझे बड़े खुशी की बात है कि प्रथम पर मुझे आश्रम में राखी बांधने का अवसर मिला है और जो मुझे भाइयों का प्यार मिला उसकी तुलना किसी से कर नहीं सकते।में हर वर्ष इसी तरह अपने विकलांग भाइयों के राखी बांधती रहूंगी। 
पूजा तिवारी ने विधि विधान के साथ यह पर्व विकलांग आश्रम वजीरगंज मनाया है। भाइयों को रोली तिलक कर मिठाई खिलाकर राखी कवच को बांधा। सभी विकलांग भाइयों ने बहन का आशीर्वाद लिया। विकलांग आश्रम वजीरगंज अध्यक्ष उनीश पाल सिंह ने कहा आपको बहन जहां भी मेरी जरूरत पड़ेगी में तैयार रहूंगा। क्योंकि 

आप जैसी मुझे बहन मिल गई मुझे बहुत खुशी की बात है। ओर बहन ने सभी को राखी कवच बांधकर उनकी दीर्घ आयु कामना की पूजा तिवारी अपने बच्चों के साथ आश्रम पहुंची और यह रक्षाबंधन के त्यौहार को बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया। 
वही आश्रम के अध्यक्ष उनीश पाल सिंह यादव ने बताया हमारे आश्रम में में बहुत बहुत दूर के दानदाता आश्रम में आते है और जैसे वैवाहिक वर्षगांठ, पुण्यतिथि, स्थापना दिवस,जन्मदिन, विकलांग आश्रम में बच्चों के बीच मनाते है। इस मौके पर विकलांग आश्रम के सभी आश्रमवासी मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close