भमोरी में कलश यात्रा के बाद आरम्भ हुआ श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ

Notification

×

All labels

All Category

All labels

भमोरी में कलश यात्रा के बाद आरम्भ हुआ श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ

Monday, April 1, 2024 | April 01, 2024 Last Updated 2024-04-02T03:08:18Z
    Share
भमोरी में कलश यात्रा के बाद आरम्भ हुआ श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ


*वजीरगंज*- थाना क्षेत्र के गांव ख़ुर्रमपुर भमोरी में सोमवार से पांच कुंडीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का आयोजन काशी से आये त्रिदंडी स्वामी परम पूज्य अनिरुद्धानंद तीर्थ जी महाराज के निर्देशन में होगा।


 सोमवार को पूरे गाँव में कलश यात्रा ने भ्रमण किया मंगलवार से यज्ञाहुति को काशी के विद्वानों द्वारा यज्ञ आरम्भ किया जाएगा। परम पूज्य गुरुदेव के आशीर्वाद से सम्पूर्ण यज्ञ के दौरान प्रतिदिन भंडारा होगा

जिसमें सभी भक्त अपना सहयोग भी करेंगे। यज्ञ में मुख्य यजमान महेंद्रपाल मिश्रा अंकित मिश्रा देशराज सिंह टीटू पाराशरी ओमकार शंखधार मुरारीलाल मिश्रा रामनाथ शंखधार रजनीश शंखधार नरेंद्र


सिंह चौहान सुरेश चंद्र मिश्रा बबले सिंह सुभाष माहेश्वरी सुधीश मिश्रा भोलानाथ मिश्रा जगदीश शंखधार रहेंगे। कलश यात्रा को पूरे गांव में उत्साह


और उमंग पूर्वक निकाला गया। जिसमें समस्त ग्रामवासियों का सहयोग रहा। इस अवसर पर मंजू मिश्रा संजीव मिश्रा अमित


 मिश्रा प्रिंस मिश्रा विनोद दिवाकर चित्रबसू मिश्रा निशांत अमन विवेक अंशुल रजत रामप्रकाश मुनीश आदि ग्रामवासी सैकड़ों की तादात में उपस्थित रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close