डंपर ने बाइक सवार को रौंदा हादसे में बाइक सवार की मौके पर हुई मौत
रामपुर। बीते रविवार की देर रात एक बाइक सवार को डंपर ने रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
हादसे के बाद चालक डंपर को छोड़कर मौके से फरार हो गया। काफी देर तक मौके पर जाम लगा रहा।
आपको बताते चले कि जिला बिजनौर के थाना रेहड़ के गांव कालागढ़ निवासी 40 वर्षीय मेघराम अपने
किसी दोस्त के साथ बाइक से ससुराल गंज थाना क्षेत्र के गांव काशीपुर में रिश्तेदारी में आया था। रात को करीब 12:30 बजे दोनों लोग बाइक से घर को जा रहे थे।
खौद में मंगल की बाजार के पास डंपर ने सामने से टक्कर मार दी। जिसके बाद मेघराम की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस आ गई।